दमिश्क, दिसम्बर 26 -- सीरिया में जुमे की नमाज के वक्त मस्जिद में धमाके से आठ लोगों लोगों की मौत हो गई। घटना में 18 लोग घायल भी हुए हैं। स्थानीय मीडिया ने इसकी जानकारी दी है। जानकारी के मुताबिक यह मस्जिद अल्पसंख्यक आबादी वाले अलावाइट इलाके में है। स्थानीय पत्रकार के अनुसार, धमाका इमाम अली बिन अबी तालिब मस्जिद के अंदर हुआ। सूचना मिलते ही आपातकालीन दल मौके पर पहुंचे और घायलों को पास के अस्पतालों में ले गये। सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया है और जांच शुरू कर दी है। धमाके का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। ब्रिटेन स्थित सीरियाई मानवाधिकार निगरानी केंद्र ने भी धमाके की खबर दी है। साथ ही यह बताया है कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह आत्मघाती हमला था या नहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...