कोटा, अक्टूबर 9 -- कोटा पुलिस ने साइबर ठगी के मास्टरमाइंड दीपक मीणा को गिरफ्तार करने के बाद की गई पूछताछ पर बड़ा खुलासा किया है। आरोपी ने देशभर में करीब 300 युवतियों अपना शिकार बनाया और काम दिलाने का झांसा देकर उनसे रुपए भी ले लिए। इसके लिए आरोपी ने सोशल मीडिया पर दो फर्जी अकाउंट बना रखे थे और वह वीडियो के जरिए युवतियों को अपने पेज पर खींचता था और फिर महिला बनाकर उनसे बात करता था। वहीं पुलिस ने आरोपी दीपक को ठगी के लिए फर्जी सिम उपलब्ध करवाने वाले आरोपी भोला को भी गिरफ्तार कर लिया है। साइबर थाना इंचार्ज सतीश चंद्र बताया कि आरोपी दीपक मीणा मूल रूप से कोटा जिले के झाड़ गांव का रहने वाला है। उसके पिता हंसराज मीणा सरकारी टीचर है। आरोपी ने भरतपुर में निजी कॉलेज से बीटेक भी किया है। इसके बाद वह अप्रेंटिस करने मुंबई चला गया। जहां पर वह मॉडलिंग औ...