गोरखपुर, अक्टूबर 5 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। इस्लामिया गर्ल्स इंटरमीडिएट कॉलेज, जाहिदाबाद गोरखनाथ व मौलाना आजाद हायर सेकेण्डरी स्कूल नथमलपुर, गोरखनाथ में सीरतुन्नबी प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को शनिवार को प्रमाण पत्र व पुरस्कार वितरित किया गया। प्रधानाचार्या शम्सा अंसारी ने कहा कि हमें अपने लक्ष्यों को हासिल करने के लिए दृढ़ विश्वास और आशावादी रहना चाहिए। वरिष्ठ शिक्षक मुजफ्फर हसनैन रूमी ने कहा कि जीवन में ज्यादा से ज्यादा पढ़ना और अध्ययन करना है। इस दौरान शिक्षक कारी मुहम्मद अनस रजवी व आसिफ महमूद ने पुस्तक पढ़ने की महत्ता पर प्रकाश डाला। प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में गुलाम हैदर, फहमीदा बानो, गौहर, शीरीन, शबनम, मसर्रत, अयाजुद्दीन, अफसाना, सकीना, शादाब, नसीम, उमैर आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...