रांची, सितम्बर 15 -- रांची, विशेष संवाददाता। केंद्रीय विश्वविद्यालय झारखंड (सीयूजे) के शिक्षा विभाग व अर्थशास्त्र एवं विकास अध्ययन विभाग की ओर से- सामाजिक विज्ञान संकाय सदस्यों के लिए क्षमता निर्माण कार्यक्रम, का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएसएसआर), नई दिल्ली के सहयोग से 1-13 दिसंबर तक सीयूजे, परिसर में आयोजित होगा। विषय है- सामाजिक विज्ञान में मात्रात्मक एवं गुणात्मक शोध विधियां। इसका उद्देश्य उच्च शिक्षण संस्थानों में कार्यरत सामाजिक विज्ञान के शिक्षकों को शोध कार्यों की बारीकियों से परिचित कराना और उन्हें आधुनिक शोध पद्धतियों से सशक्त बनाना है। कार्यक्रम के संरक्षक कुलपति प्रो क्षिति भूषण दास, कुलपति, हैं। सलाहकारों में प्रो. विमल किशोर (शिक्षा विभागाध्यक्ष, सीयूजे) व डॉ आलोक कुमार गुप्...