गया, अक्टूबर 3 -- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के उपलक्ष्य में दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) परिसर में शांति मार्च निकाला गया। मार्च में शामिल सभी ने शांति प्रतिज्ञा में अहिंसा के रास्ते पर चलने का प्रण लिया। कुलपति प्रो. केएन सिंह ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य महात्मा गांधी की जयंती को स्मरण करते हुए शांति, सौहार्द और गांधीवादी विचारधारा का प्रसार करना है। इस अवसर पर डीएसडब्ल्यू प्रो. पवन कुमार मिश्रा, संयोजक अहिंसा सप्ताह ने प्रशासनिक भवन में महात्मा गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के आदर्श आज भी शांति और सौहार्द की राह दिखाते हैं। अहिंसा केवल एक सिद्धांत नहीं, बल्कि...