गया, जनवरी 27 -- सीयूएसबी परिसर में कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह ने राष्ट्रीय झंडा फहराया। इस दौरान एनसीसी के कैडेट्स ने परेड प्रस्तुत किया। परिसर में शानदार झांकी निकाली गई जिसमें एनएसएस, गेम्स एवं स्पोर्टस कमिटी, हेरिटेज क्लब के सदस्य छात्र शामिल हुए। लोकआस्था के महापर्व ''छठ'' एवं बिहार के गौरवशाली संस्कृति को प्रस्तुत करती हुई झांकी ने सबका मन मोह लिया। गणतंत्र दिवस समारोह के अंत में छात्र - छात्राओं ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसने उपस्थित लोगों में देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत कर दिया। सेव सोलूशन्स प्राइवेट लिमिटेड की ओर से निर्मित गुलाब वाटिका का लोकार्पण कुलपति प्रो केएन सिंह एवं सेव के सह संस्थापक पंकज कुमार ने किया। इस अवसर पर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का भी उद्घाटन किया गया और अंत में खेलकूद प्रतियोगिता के साथ समार...