गया, जुलाई 10 -- राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के उपलक्ष्य में दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के शिक्षक शिक्षा विभाग और समाजशास्त्रीय अध्ययन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। 'भारतीय संस्कृति और परंपरा विषय' पर वार्ता का आयोजन किया। शिक्षा संकाय के डीन प्रो. रविकांत ने छात्र और शिक्षक संबंधों का उल्लेख करते हुए अपने व्याख्यान की शुरुआत की और विद्यार्थी पंच लक्षणम् - चेष्टा, ध्यान, निद्रा, आलस्य और पढ़ाई के लिए घर छोड़ने पर अपने विचार प्रस्तुत किए। उन्होंने सूचना और संचार प्रौद्योगिकी के विकास और इसके विभिन्न उपयोगों के साथ समकालीन समाज में इस संबंध के बदलते स्वरूप पर ध्यान केंद्रित किया। समाजशास्त्रीय अध्ययन विभाग के वरिष्ठ सहायक प्रोफेसर डॉ. हरेश नारायण पांडेय ने संस्कृति और उसके भौतिक व अभौतिक पहलुओं...