नैनीताल, अगस्त 17 -- गरमपानी। बेतालघाट ब्लॉक के सीम गांव में पिछले दो दिन से आबादी में गुलदार दिखने से ग्रामीण भयभीत हैं। ग्राम प्रधान खीम सिंह बिष्ट और बचे सिंह ने बताया कि ग्रामीणों के शोर मचाने पर गुलदार सड़क किनारे झाड़ियों में ओझल हो गया। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से सीम-तल्लाकोट मार्ग किनारे झाड़ियों के कटान की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...