नई दिल्ली, अगस्त 15 -- एक्सिस सिक्योरिटीज ने कहा है कि सीमेंट सेक्टर ने वित्त वर्ष 2026 की बेहद मजबूत शुरुआत की है। अप्रैल-जून (Q1) के नतीजे हर मुख्य आर्थिक पैमाने पर उम्मीदों से बेहतर रहे। मजबूत मांग, कीमतों पर नियंत्रण और खर्चों में अनुशासन ने कंपनियों के अच्छे प्रदर्शन में मदद की है। उनका मानना है कि कुछ बड़ी कंपनियों में निवेश करने का अच्छा मौका है, क्योंकि अब जमकर तेजी आने वाली है।ये हैं चुनिंदा पसंदीदा शेयर एक्सिस सिक्योरिटीज ने सीमेंट सेक्टर की अपनी पसंदीदा कंपनियों की सूची बताई है। इनमें मजबूत वित्तीय स्थिति, कुशल कामकाज और बढ़ती मांग को पूरा करने की क्षमता वाली कंपनियां शामिल हैं... अल्ट्राटेक सीमेंट: 'खरीदें' की रेटिंग, टार्गेट प्राइस Rs.13,840, अपने बड़े पैमाने के कारण खास। अंबुजा सीमेंट्स: 'खरीदें' की रेटिंग, टार्गेट प्राइस Rs...