हजारीबाग, अगस्त 29 -- विष्णुगढ़ (हजारीबाग) प्रतिनिधि। विष्णुगढ़-गोमियां रोड़ में नरकी के पास धरगटिया में शुक्रवार को हुए भीषण सड़क हादसे में एक बाइकसवार की घटनास्थल पर मौत हो गई। वहीं, दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक गोविंद गंझू पिता गणेश गंझू नरकी के रांगामाटी के रहने वाले थे। घायलों में मृतक के जीजा गोला थाना अंतर्गत डुमरियाटांड कुल्ही पिपरा निवासी मुरली गंझू पिता खुबलाल गंझू तथा रांगामाटी निवासी चोलेश्वर गंझू पिता हरिनाथ गंझू शामिल हैं। जानकारी के अनुसार, तीनों बाइक पर सवार होकर नरकी साप्ताहिक बाजार से अपने घर की ओर रांगामाटी लौट रहे थे। इसी दौरान गोमियां की ओर जा रही एक सीमेंट लदे ट्रक अनियंत्रित होकर बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे गोविंद गंझू की मौके पर हीं मौत हो गई। वहीं, मृतक के जीजा मुरली गंझू तथा चोलेश्वर गंझू गंभीर रूप स...