मिर्जापुर, जनवरी 21 -- ड्रमंडगंज। मिर्जापुर-रीवां मार्ग पर ड्रमंडगंज के बड़का मोड़ घुमान पर मंगलवार की रात सीमेंट लदे ट्रेलर का टायर अचानक ब्लास्ट हो गया। टायर फटने से अनियंत्रित ट्रेलर डिवाइडर में टकरा गया। हादसे में चालक बाल बाल बच गया। मध्य प्रदेश के मऊगंज के नेवढ़िया देव तालाब निवासी शंभू पटेल ट्रेलर चालक है। वें सतना जिले से सीमेंट लादकर मिर्जापुर आ रहे थे। मंगलवार की रात चालक ट्रेलर लेकर ड्रमंडगंज घाटी में नीचे उतरते समय जैसे ही बड़का मोड़ घुमान पर पहुंचा। तभी अचानक ट्रेलर का टायर तेज आवाज के ब्लास्ट हो गया, जिससे ट्रेलर अनियंत्रित होकर डिवाइडर में टकरा गया। दुर्घटना में चालक शंभू बाल बाल बच गया। घटनास्थल पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त ट्रक को मार्ग से हटवाया।

हिंदी हिन...