लोहरदगा, नवम्बर 13 -- लोहरदगा, संवाददाता।झारखंड राज्य की रजत जयंती पर झारखंड राज्य जलछाजन मिशन के तत्वावधान में आयोजित प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत कोलसिमरी पंचायत के उमरी में कार्यक्रम आयोजित हुआ। लाभुक क्रुसधारी के अमृत सरोवर के तट पर जिला कृषि अधिकारी लोहरदगा एवं डब्ल्यूसीडीसी और लोहरदगा के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त लोहरदगा दिलीप प्रताप सिंह शेखावत के साथ बीडीओ कैरो छंदा भट्टाचार्जी, बीडीओ कुडू संतोष उरांव, राज्य प्रतिनिधि अनुभव दुबराज, जिला कृषि अधिकारी कालेन खलखो ने किसानों और ग्रामीणों को जलछाजन की योजनाओं का दायरा बढ़ाने और इसका लाभ उठाने को प्रेरित किया। डीडीसी ने झारखंड राज्य के इतिहास और गौरव के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी। लोगों को जल, जंगल, पर्यावरण को बचाने एवं सीमित संसाधनों स...