बोकारो, दिसम्बर 27 -- बोकारो, प्रतिनिधि। बोकारो अग्निशमन केंद्र के तहत घटित विभिन्न अग्निकांडों में दमकल कर्मियों की कर्तव्यनिष्ठा व साहस ने यह सिद्ध कर दिया है कि सीमित बल एवं संसाधनों के बावजूद भी बड़े से बड़े संकट पर काबू पाया जा सकता है। अग्निशमन केंद्र बोकारो के अधिकारी व कर्मियों ने कई चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में अपनी जान की परवाह किए बिना आग पर नियंत्रण पाया और जन-धन की व्यापक क्षति को टालने में सफलता हासिल की। बीते 6 अक्टूबर को बोकारो रेलवे स्टेशन के समीप स्थित गोदावरी कोयला डिपो में भीषण आग लग गई थी। कोयले से उठते जहरीले धुएं व धूल के बीच दमकल कर्मी लगातार 30 दिनों तक मौके पर डटे रहे और आग को पूर्ण रूप से नियंत्रित किया। इस सतत प्रयास से आसपास के गांवों को प्रदूषण से बचाया गया। साथ ही सरकार को करोड़ों रुपये के संभावित राजस्व नुक...