सिद्धार्थ, दिसम्बर 15 -- ककरहवा। भारत-नेपाल के एसएसबी सीमा चौकी ककरहवा में ऑपरेशन कवच प्रभारी इंस्पेक्टर मनोहर लाल ने रविवार को ग्राम सुरक्षा समिति, सीमा सुरक्षा बल, आईबी, एलआईयू, सर्विलांस सेल, ऑपरेशन कवच टीम की उपस्थिति में ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों के साथ बैठक की। इस दौरान सभी विभागों में सूचनाओं, समन्वय बनाए रखने, क्षेत्र में हो रही तस्करी व अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने के लिए सूचना साझा करने की बात कही। एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेंट अंकित कुमार ने कहा कि देश की सुरक्षा में लगे सीमा पर जवानों द्वारा जांच व गश्त सीमा लगातार जारी है। क्षेत्र में होने वाले सभी गतिविधियों को साझा करने के लिए सभी कस्बा सहित आम नागरिकों से सहयोग मांगा गया। ग्राम सुरक्षा समिति सुरक्षा व सुझाव की दृष्टि से अहम रोल निभाता हैं, ताकि समिति की कार...