कन्नौज, दिसम्बर 22 -- छिबरामऊ, संवाददाता। फर्रुखाबाद रोड पर शनिवार की देर रात सड़क हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे पुलिस ने सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया था। इलाज के दौरान उसी दिन उसकी मौत हो गई थी। अस्पताल प्रशासन ने कोतवाली पुलिस को युवक की मौत की सूचना भिजवाई, जिसे पुलिस ने लेने से मना कर दिया। दरअसल कोतवाली पुलिस का कहना था कि हादसा जहानगंज थाना क्षेत्र के अंतर्ग हुआ है। कुल मिलाकर सीमा विवाद के चलते युवक का शव तीन दिन तक लावारिस हालत में अस्पताल की मोर्चरी में पड़ा रहा। इस ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया। कभी-कभी लोग अपनी जिम्मेदारियों से इस कदर मुंह मोड़ लेते हैं कि उनकी मानवीय संवेदनाएं भी शून्य पर पहुंच जाती हैं। ऐसा ही एक मामला उस समय देखने को मिला, जब शनिवार की देर रात फर्रुखाबाद रोड पर काली नदी पुल के पास सड़क हा...