बरेली, जनवरी 14 -- बरेली। कमिश्नरी बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में अध्यक्ष पद पर सीमा दीक्षित निर्विरोध निर्वाचित हुई हैं। वहीं सचिव पद पर सुधीर सक्सेना ने अपने प्रतिद्वंदी राजेंद्र पाल को चार मतों से पराजित करके विजयी हासिल की है। चुनाव अधिकारी अरविंद भटनागर एडवोकेट ने बताया कि कमिश्नरी बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में अध्यक्ष पद पर सीमा दीक्षित, उपाध्यक्ष पद पर मुनेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष पर सुधीर रस्तोगी, सयुंक्त सचिव पद पर नीलम शर्मा और रामकृष्ण मिश्रा निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। सचिव पद के प्रत्याशी सुधीर सक्सेना और राजेंद्र पाल के बीच बैलेट पेपर से मतदान हुआ। जिसमे सुधीर सक्सेना को 16 और राजेंद्र पाल को 12 मत मिले।सुधीर सक्सेना चार मतो से सचिव पद पर निर्वाचित हुये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...