लखीमपुरखीरी, जनवरी 10 -- सीमा पर पौधों व अन्य विनियमित वस्तुओं के अवैध आयात पर प्रतिबंध लगाने के लिए टीम गठित की गई है। सीमा पर यह टीम लगातार निगरानी करेगी। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार ने इसको लेकर निर्देश दिया है। खीरी जिले के बार्डर पर प्रभावी कार्रवाई के लिए डीएम ने नौअधिकारियों की टीम गठित कर सतर्कता बरने को कहा है। इसमें एसएसबी को भी शामिल किया गया है। भारत-नेपाल सीमा पर पौधों, विनयमित वस्तुओं के अवैध आयात पर रोक लगाने के लिए गठित टीम में प्रभागीय वनाधिकारी उत्तर व दक्षिण, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व शामिल हैं। इसके अलावा एसडीएम व सीओ पलिया व निघासन, उपकृषि निदेशक, जिला कृषि व कृषि रक्षा अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी आदि शामिल हैं। विदेशी कीट, खरपतवार, विषाणु आदि के प्रवेश की आशंका है। इसका असर खे...