रुद्रपुर, अगस्त 20 -- खटीमा, संवाददाता। सशस्त्र सीमा बल के महानिरीक्षक अमित कुमार ने बुधवार को 57वीं वाहिनी की सीमा चौकियों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने एसएसबी की सीमा चौकी नारायणनगर, मेलाघाट एवं सिसैया का निरीक्षण किया। आईजी ने चौकियों पर तैनात जवानों से मुलाकात कर उनके मनोबल को बढ़ाया और सीमा सुरक्षा की जानकारी ली। उन्होंने सीमा का निरीक्षण करते हुए जवानों को और अधिक सतर्कता एवं सक्रियता बरतने के निर्देश दिए। बुधवार को खटीमा में भारत-नेपाल सीमा पर स्थित एसएसबी की चौकियों में पहुंचे एसएसबी के आईजी अमित कुमार ने सिसैया चौकी में चल रहे निर्माण कार्य को देखा। उन्होंने कहा कि एसएसबी जवान केवल सीमा पर प्रहरी बनकर नहीं खड़े हैं, बल्कि स्थानीय नागरिकों के मित्र, सहयोगी और सुरक्षा कवच भी हैं। मानवीय संवेदनाओं और राष्ट्र भक्ति के संगम से ओतप्र...