किशनगंज, जनवरी 10 -- ठाकुरगंज। पाठामारी थाना क्षेत्र में नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के उद्देश्य से पाठामारी पुलिस, सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) तथा नेपाल एपीएफ के जवानों ने संयुक्त रूप से सीमा क्षेत्र में पेट्रोलिंग अभियान चलाया। यह संयुक्त गश्ती नेपाल सीमा स्थित बॉर्डर पिलर संख्या 117 से 116 के बीच की गई। इसके साथ ही सीमावर्ती गांवों के विभिन्न इलाकों में फ्लैग मार्च भी निकाला गया। संयुक्त पेट्रोलिंग के उपरांत भारतीय सुरक्षा बलों व नेपाल एपीएफ के बीच एक समन्वय बैठक आयोजित की गई। जिसमें नेपाल सीमा के रास्ते होने वाली अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने और उन्हें पूरी तरह रोकने पर सहमति बनी। गश्ती के दौरान सीमा पर स्थित बॉर्डर पिलरों का अवलोकन किया गया तथा तस्करों द्वारा उपयोग किए जा रहे पॉकेट रूट को पूरी तरह बंद करने को लेकर ...