सोनभद्र, सितम्बर 10 -- घोरावल। स्थानीय नगर निवासी सीमा गुप्ता अखिल भारतीय ऊमर वैश्य महासभा महिला परिषद की राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित हुई। वहीं घोरावल के युवा समाजसेवी विपिन बिहारी ऊमर को जिला अध्यक्ष निर्वाचित किया गया है। बता दें कि अयोध्या धाम में विगत छह एवं सात सितंबर को ऊमर वैश्य महासभा का दो दिवसीय प्रथम राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया था, जिसमें देश के विभिन्न अंचलों से समाज के लोग इकट्ठा हुए थे। वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर मुंगरा बादशाहपुर जौनपुर नगर पालिका के अध्यक्ष कपिल मुनि को चुना गया। इसके साथ ही युवजन सभा का राष्ट्रीय अध्यक्ष मिर्जापुर निवासी गौरव ऊमर को बनाया गया। सीमा गुप्ता के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित होने पर घोरावल नगर निवासी पूर्व अध्यक्ष राजेश कुमार, नंदलाल उमर, कृष्ण कुमार, अरविंद कुमार, अशोक कुमार, कैलाश...