महाराजगंज, दिसम्बर 20 -- खनुआ। सोनौली कोतवाली क्षेत्र के खनुआ, हरदी डाली व केवटलिया गांव में कई स्थानों पर चीनी डंप किए जा रहे हैं। फिर चीनी को साइकिल व नेपाली मोटर साइकिल कैरियरों के माध्यम से नेपाल ले जाया जा रहा है। चीनी की खेप नौतनवा बाजार के थोक की दुकानों से पिकअप, ई रिक्शा, टेंपो व मैजिक पर लाद कर सीमाई गांव में पहुंच रही है। इस संबंध में एसडीएम नौतनवा नवीन प्रसाद का कहना है कि हरदी डाली, शेखफरेदा व खनुआ नोमेंस के समीप अवैध गोदाम व चीनी तस्करी की सूचना मिली है। टीम गठित कर छापेमारी की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...