मधुबनी, जनवरी 20 -- म धुबनी जिले के हरलाखी, मधवापुर और बासोपट्टी समेत सीमावर्ती प्रखंड क्षेत्र में एक भी डिग्री कॉलेज नहीं है। बासोपट्टी व हिसार-बौरहर में केवल इंटर कॉलेज हैं। मधवापुर में एक और उच्चैठ में एक संबद्धता प्राप्त कॉलेज है। हरलाखी, बासोपट्टी और मधवापुर प्रखंड में एक भी सरकारी डिग्री कॉलेज नहीं रहने से छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी होती है। इन प्रखंड के आस पास दूसरे प्रखंडों में डिग्री कॉलेज तो है लेकिन स्थायी संबद्धता नहीं मिलने से बीच-बीच में इलाके के छात्र-छात्राओं, शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मियों व अभिभावकों को काफी परेशानी होती है। यही कारण है कि 12वीं व इंटर करने के बाद अधिकांश विद्यार्थी खासकर लड़कियां उच्च शिक्षा ग्रहण नहीं कर पाती है। उच्च शिक्षा से कोसों दूर है ग्रामीण इलाके की लड़कियां। आज यहां सरकारी न सही लेकिन स्थायी सं...