चम्पावत, दिसम्बर 28 -- चम्पावत। पुलिस क्षेत्राधिकारी शिवराज सिंह राणा ने सीमांत तामली थाने की चौकी मंच में चौपाल लगाकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान क्षेत्र के स्थानीय लोगों, ग्राम प्रधानों, सीएलजी मेंबर और ग्राम प्रहरियों को जागरूकता अभियान के अंतर्गत जागरुक किया गया। चौपाल के दौरान उपस्थित युवाओं को मानव तस्करी, साइबर फ्रॉड, ऑनलाइन ठगी, हनी ट्रैप, साइबर अरेस्ट, इंटरनेट एवं मोबाइल के माध्यम से होने वाले अपराधों के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। साथ ही, साइबर अपराध की स्थिति में सहायता के लिए टोल-फ्री नंबर 1930 (साइबर हेल्पलाइन), 112 (आपातकालीन सेवा), 108 (चिकित्सा), 1090 (महिला हेल्पलाइन), 1098 (बाल सहायता) की जानकारी दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...