पूर्णिया, सितम्बर 13 -- पूर्णिया, धीरज। बाढ़ की विभीषिका का दंश झेलने वाले सीमांचल को अब इससे मुक्ति मिलने वाली है। 15 सिंतबर को पूर्णिया एयरपोर्ट के अंतरिम टर्मिनल बिल्डिंग के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोसी-मेची लिंक परियोजना की बड़ी सौगात भी सीमांचल की जनता को देने वाले हैं। इस परियोजना से सीमांचल क्षेत्र में करीब 2.15 लाख हेक्टेयर में नई सिंचाई सुविधा सुनिश्चित होगी। वहीं यह परियोजना बाढ़ के प्रबंधन में भी सहायक होगा। कोसी-मेची अंत:राज्यीय नदी जोड़ परियोजना के माध्यम से कोसी नदी के अधिशेष जल को महानंदा बेसिन में पहुंचाकर, जहां चार जिलों के बड़े क्षेत्र में सिंचाई सुविधा पहुंचाई जाएगी, वहीं कोसी नदी की बाढ़ का प्रभाव भी कम होगा। योजना के तहत पूर्वी कोसी मुख्य नहर के 0.00 किमी से 41.30 किमी तक वर्तमान जल संवहन क्षमता को 15 हजार क्यूस...