पूर्णिया, सितम्बर 16 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। राष्ट्रीय जनता दल के जिला प्रवक्ता डॉ. आलोक राज ने बयान जारी कर कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिर सीमांचल की जनता को ठगने का और बरगलाने का काम किया है। प्रधानमंत्री ने सीमांचल में घुसपैठियों की बात की लेकिन उन्हें यह भी बताना चाहिए की 11 वर्षों से केंद्र में नरेंद्र मोदी और 20 वर्षों से बिहार में नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री हैं। अगर सीमांचल में घुसपैठिए आए हैं तो इसके लिए जिम्मेदार कौन है? इस तरह की बातें कर सीमांचल की जनता को ठगने का काम किया है। सीमांचल को जिन सौगात की जरूरी थी उसमें कोई सौगात नरेंद्र मोदी ने देने का काम नहीं किया। पूर्णिया में हाई कोर्ट बेंच की आवश्यकता थी। मक्के तथा मखाना पर आधारित उद्योग लगाने की आवश्यकता थी। सीमांचल में उचित स्वास्थ्य व्यवस्था के ...