सीवान, दिसम्बर 28 -- पचरुखी। सहायक सराय थाने के पपौर गांव में निजी जमीन के सीमांकन के दौरान बाधा उत्पन करने के आरोप में पांच लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। घटना शुक्रवार शाम की है। पुलिस ने हिरासत लिए गए पांचों व्यक्तियों को शनिवार एसडीओ कोर्ट में प्रस्तुत किया। जहां से एसडीओ कोर्ट के आदेश पर आगे की कारवाई होनी है। थानाध्यक्ष विकाश कुमार बिट्टू ने बताया कि पचरुखी अंचाधिकारी के निर्देश पर जमीन सीमांकन के दौरान बार-बार बाधा उत्पन करने के आरोपियों पर आवश्यक कारवाई की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...