कुशीनगर, दिसम्बर 22 -- रामकोला, हिन्दुस्तान संवाद। मां धर्मसमधा नगर स्थित आरडी इंटरनेशनल स्कूल की केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से संबद्धता प्राप्त हो गई है। यह रामकोला ब्लॉक का पहला स्कूल है, जिसे सीबीएसई की मान्यता मिली है। इससे क्षेत्रवासियों में हर्ष है। सीबीएसई से मान्यता मिलने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में बीएसए राम जियावन मौर्य एवं बीईओ राजेश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में बीएसए ने कहा कि रामकोला में यह पहला ऐसा विद्यालय है, जो सभी आधुनिक शैक्षिक सुविधाओं से सुसज्जित है। उन्होंने विद्यालय में उपलब्ध उच्चस्तरीय प्रयोगशाला, उच्चस्तरीय खेल सुविधा, सांस्कृतिक गतिविधियों, प्रशिक्षित व अनुभवी शिक्षकों की सराहना की। डायरेक्टर डॉ. महांथी यादव ने बताया कि विद्यालय को विज्ञान, कला व...