दुमका, जुलाई 13 -- दुमका, प्रतिनिधि।सिदो कान्हु उच्च विद्यालय में सीबीएसई बोर्ड के पैटर्न में बदलाव को लेकर शिक्षक, अभिभावकों और छात्रों के बीच एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में सीबीएसई के नए पैटर्न के बारे में जानकारी दी गई। सिदो कान्हू हाई स्कूल के सचिव प्रदीप्त मुखर्जी ने अभिभावकों को सीबीएसई के नए पैटर्न और 2026 से दो बार बोर्ड परीक्षाओं के बारे में जानकारी दी। निदेशक सुनीता मुखर्जी ने अभिभावकों को शिक्षा के महत्व और इसके विभिन्न पाठ्यक्रमों के बारे में बताया। विद्यालय के प्रधानाचार्य इंद्रजीत प्रसाद भगत ने भी विद्यालय परिसर में सभी अभिभावकों का स्वागत किया और परीक्षा नियंत्रक अभय आनंद ने छात्रों के कल्याण के लिए नए पैटर्न की विभिन्न रणनीतियों के बारे में बताया। एचआर रोदोशी मुखर्जी ने बोर्ड परीक्षाओं की अच्छी तैयारी के लि...