गोरखपुर, नवम्बर 11 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा से पहले जिलेभर के विद्यालयों में प्री-बोर्ड परीक्षाओं की गतिविधियां तेज हो गई हैं। दिसंबर माह में पहला प्री-बोर्ड आयोजित किया जाएगा। कई विद्यालयों में केवल एक ही प्री-बोर्ड होता है, जबकि कुछ विद्यालयों में दो या तीन चरणों में प्री-बोर्ड परीक्षाएं कराई जाती हैं, ताकि विद्यार्थियों को अधिक से अधिक अभ्यास का अवसर मिल सके। विद्यालय प्रबंधन द्वारा परीक्षा कार्यक्रम, प्रश्नपत्र निर्माण और मूल्यांकन व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। शिक्षक विद्यार्थियों को अंतिम अभ्यास के लिए मॉडल पेपर और प्रश्नपत्रों के माध्यम से तैयारी करा रहे हैं। इसी बीच, सीबीएसई बोर्ड ने कक्षा 9वीं और 11वीं के पंजीकरण फार्म में सुधार की प्रक्रिया 14 नवंबर से 30 नवंबर तक खोलने की घोषण...