फरीदाबाद, सितम्बर 5 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने विशेष आवश्यकता वाले विद्यार्थियों को राहत देते हुए 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया है। इसके तहत दिव्यांग और विशेष जरूरतों वाले विद्यार्थी परीक्षा में लेखक, अतिरिक्त समय, बड़े अक्षरों वाला प्रश्नपत्र और अलग कक्ष जैसी सुविधाएं का लाभ ले सकेंगे। इसके लिए सभी विद्यालयों को 22 सितंबर तक आवेदन करने के आदेश दिए गए हैं। शहर में सैकडों विद्यार्थी ऐसे हैं जो दिव्यांग श्रेणी में शामिल हैं। सीबीएसई स्कूलों में पढ़ रहे इन विद्यार्थियों के लिए बोर्ड ने नई व्यवस्था के तहत परीक्षा को और सरल बनाने की पहल की है, जिससे उन्हें परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की परेशानी न झेलनी पड़े। बोर्ड द्वारा जारी सर्कुलर के अनुसार यह प्रक्रिया नौ से 2...