फरीदाबाद, अगस्त 25 -- फरीदाबाद। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से छात्रों, शिक्षकों और शैक्षणिक संस्थानों के बीच एआई तत्परता, समावेशी तरीके से इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए इंडिया एआई इम्पैक्ट फेस्टिवल की शुरुआत की गई है, जिसकी थीम एआई इनोवेशन फॉर सोशल इम्पैक्ट है। इसके लिए छात्र और शिक्षक 31 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। सीबीएसई की ओर से हर साल इंडिया एआई इम्पैक्ट फेस्टिवल कराया जाता है। इस बार यह आयोजन नीति आयोग के अटल इनोवेशन मिशन, राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, शिक्षा मंत्रालय और इंटेल इंडिया के सहयोग से किया जाएगा। जिसका उद्देश्य समाज के वंचित वर्गों को सशक्त बनाने वाले एआई और एआईओटी आधारित समाधान विकसित करना है। इन श्रेणियों में मिलेगा प्रवेश सीबीएसई की ओर से छात्रों और शिक्षकों और शैक्षणिक संस्थानों के...