आगरा, सितम्बर 11 -- आगरा। सेंट एन्ड्रूज स्कूल, बरौली अहीर के खिलाड़ियों ने सीबीएसई नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इटावा में आयोजित प्रतियोगिता में देश-विदेश के खिलाड़ियों में प्रतिभाग किया। इसमें स्कूल के विद्यार्थी अविनाश उपाध्याय एवं सार्थक शर्मा ने स्वर्ण पदक तथा नंदिनी एवं संभव शर्मा ने रजत पदक प्राप्त कर अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की। विजयी खिलाड़ियों का सम्मान 2016 ओलंपिक चैंपियन अहमद अबूघौश ने किया। विद्यालय के सीएमडी डॉ. गिरधर शर्मा ने खिलाड़ियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि यह उपलब्धि छात्रों के परिश्रम एवं लगन तथा कोच विक्रम सक्सेना के प्रशिक्षण का परिणाम है। एमडी सीए अपूर्वा शर्मा ने कहा कि स्कूल के खिलाड़ियों ने ताइक्वांडो खेल में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर हम सभी को गौरवान्वित किया है। यह उपलब्धियां ...