हल्द्वानी, सितम्बर 17 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता 64वें सुब्रतो जूनियर बालक अंडर-17 फुटबाल टूर्नामेंट में उत्तराखंड की टीम को हार का सामना करना पड़ा। बुधवार को दिल्ली में हुए मुकाबले में सीबीएसई की टीम ने राज्य का प्रतिनिधित्व कर रही महात्मा गांधी इंटर कालेज (हल्द्वानी हॉस्टल) की टीम को 4-0 से शिकस्त दी। टूर्नामेंट देश और विदेश की 38 टीमें हिस्सा ले रही हैं। टीम मैनेजर केसी बेलवाल ने बताया कि विपक्षी टीम विभिन्न सीबीएसई के स्कूलों के खिलाड़ियों से मिलकर बनी है, जबकि हल्द्वानी हॉस्टल में महात्मा गांधी इंटर कालेज के छात्र हिस्सा ले रहे हैं। इसके बावजूद टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि राज्य की टीम का मुकाबला गुरुवार को बिहार की टीम से होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...