रामगढ़, जून 11 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। श्रीकृष्ण विद्या मंदिर परिसर में सीबीएसई की देखरेख में मंगलवार को शिक्षक प्रशिक्षण का एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित किया गया। कार्यशाला का विषय विज्ञान से संबंधित था। विभिन्न विद्यालयों के कुल 46 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने उक्त कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम के रिसोर्स पर्सन सुरेंद्रनाथ सेनेटरी स्कूल रांची की अर्चना अग्रवाल और डीएवी बरकाकाना की प्राची झा थी। विद्यालय के प्रशासक सह वेन्यू डायरेक्टर एसपी सिन्हा और विद्यालय प्राचार्य एम कृष्णा चंद्रा ने दोनों अतिथियों सह रिसोर्स पर्सन का स्वागत बुके देकर किया। दीप जलाने के बाद विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गान प्रस्तुत किया। उपस्थित शिक्षकों ने विज्ञान आधारित एलीमेंट्री क्लासेस विषय पर पूर्ण प्रशिक्षण प्राप्त किया। सुबह के नाश्ते और चाय के बाद दिन के भोजन ...