वाराणसी, दिसम्बर 24 -- वाराणसी, हिन्दुस्तान टीम। दिल्ली में साइबर ठगी के मामले में म्यूल अकाउंट की छानबीन के क्रम में सीबीआई ने चितईपुर स्थित केनरा बैंक की शाखा की प्रबंधक शालिनी सिंह को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। विशेष न्यायाधीश (भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम) रवींद्र कुमार श्रीवास्तव की कोर्ट में पेश कर ट्रांजिट रिमांड बनवाई गई। कोर्ट से 26 दिसंबर की दोपहर 12 बजे तक के लिए रिमांड मंजूर की गई। तय समय के अंदर बैंक प्रबंधक को दिल्ली की संबंधित कोर्ट में पेश करना होगा। सीबीआई नई दिल्ली ने 15 अप्रैल 2025 को साइबर ठगी के मामले में केस दर्ज किया था। जांच में पाया कि साइबर अपराधी डिजिटल माध्यमों से विज्ञापन देकर लोगों को निशाना बना रहे हैं। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के कर्मचारी धोखाधड़ी की रकम को स्थानांतरित करने के लिए फर्जी खाते खोलने और संचाल...