रुडकी, जनवरी 10 -- रुड़की, संवाददाता। अंकिता भंडारी हत्याकांड में न्याय की मांग को लेकर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी राजेंद्र सिंह के आवास पर शनिवार शाम को आयोजित प्रेस वार्ता में कांग्रेस नेताओं ने एक स्वर में कहा कि सरकार जांच के नाम पर केवल जनता को गुमराह कर रही है। संस्तुति पत्र सार्वजनिक करने की मांग उन्होंने की। कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी ने कहा कि सीबीआई जांच के लिए मुख्यमंत्री द्वारा जो संस्तुति भेजी गई है, उसे तत्काल सार्वजनिक किया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...