बुलंदशहर, दिसम्बर 19 -- अनूपशहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पोखर में शुक्रवार सुबह चार बदमाशों ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताते हुए व्यापारी के घर में घुसकर लाखों की लूट को अंजाम दिया। बदमाशों ने व्यापारी के पुत्र को गोली मारने की धमकी देते हुए व्यापारी एवं उसके परिजनों को बंधक बनाकर घटना को अंजाम दिया। बदमाश करीब पांच लाख रुपये की नगदी, सोने-चांदी के जेवरात आदि सामान लूटकर फरार हो गए। एसएसपी, एसपी देहात समेत अन्य अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और पीड़ित व्यापारी एवं परिजनों से घटना की जानकारी ली। घटना के खुलासे के लिए पुलिस की सात टीमों को लगाया गया है। बेखौफ बदमाशों के चेहरे खुले हुए थे। पीड़ित ने चार अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। अनूपशहर के मोहल्ला पोखर में फर्नीचर व्यापारी शंकर भगवान पुत्र श्यामलाल अपने परिवार के...