रुडकी, सितम्बर 10 -- सीपी राधाकृष्णन को देश का 15वां उपराष्ट्रपति पद पर निर्वाचित होने पर भाजपा ओबीसी मोर्चा द्वारा जिला पंचायत गेस्ट हाउस में बुधवार को भव्य कार्यक्रम का आयोजन कर मिष्ठान वितरण किया गया। सिविल लाइंस स्थित अतिथिगृह में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ मधु सिंह ने की। उन्होंने कहा कि सी पी राधाकृष्णन का उपराष्ट्रपति पद पर आसीन होना भारत के गौरव और लोकतांत्रिक परंपराओं की विजय है। ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष अनुज सैनी, माटी कला बोर्ड के उपाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति, गन्ना परिषद के सलाहकार श्यामवीर सैनी, जिला महामंत्री अक्षय प्रताप सिंह, सौरभ गुप्ता, सुशील त्यागी, तेजपाल मौर्या, प्रवेश प्रिया, सतीश सैनी, संजीव तोमर, कदम सिंह, सुभाष सरीन, दिनेश कौशिक, सुंदरलाल प्रजापति, बीएल अग्रवाल, सचिन कश्यप, रोमा सैनी, सं...