वाराणसी, सितम्बर 22 -- वाराणसी। नाबालिग से चार वर्षों से दुष्कर्म के मामले में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने पुलिस आयुक्त, लंका थानाध्यक्ष और आरोपी को नोटिस जारी किया है। साथ ही लंका थाना से घटना के संबंध में आख्या मांगी है। मामले की सुनवाई 26 सितंबर को सुनवाई होगी। वरिष्ठ अधिवक्ता सौरभ तिवारी ने नाबालिग का पक्ष न्यायालय के समक्ष रखा। नाबालिग ने अपनी मां के माध्यम से अदालत में प्रार्थना पत्र दाखिल किया था। आरोप लगाया गया है कि सहायक पर्यटन पदाधिकारी राजेश कुमार भारती वर्तमान में सोनभद्र में तैनात हैं। इसके पूर्व वह कुशीनगर में पदस्थापित थे। इस बीच उन्होंने वाराणसी में नाबालिग को डरा-धमकाकर दुष्कर्म किया। शिकायत करने फोटो वायरल करने की धमकी दी थी। पीड़ित ने लंका थाने में शिकायत की। पुलिस आयुक्त को प्रार्थना पत्र दिया था। लेकिन सुनवाई...