बक्सर, जून 8 -- युवा के लिए ---- प्रीमियम लीग धनंजयपुर के कप्तान का पहले बल्लेबाजी का फैसला खिलाड़ियों को टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करना चाहिए सिमरी, एक संवाददाता। प्रखंड के चांदपाली गांव में आयोजित चांदपाली प्रीमियम लीग का फाइनल मुकाबला धनंजयपुर व मंझवारी मिल्की क्रिकेट टीम के बीच खेला गया। जिसमें धनंजयपुर की टीम ने मंझवारी मिल्की के टीम को 9 रनों से हराकर मैच की ट्राफी अपने नाम कर ली। टूर्नामेंट में टॉस जीत धनंजयपुर क्रिकेट टीम के कप्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। धनंजयपुर के बल्लेबाजों ने विपक्षी टीम के गेंदबाजों की धुनाई करते हुए छह विकेट पर दस ओवर में 105 रन ठोक डाले। वहीं, रनों की पीछा करने उतरे मंझवारी मिल्की क्रिकेट टीम की शुरुआत खराब रही। हालांकि, पुछल्ले बल्लेबाजों ने कई आकर्षक शॉट लगाकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन क...