बोकारो, जनवरी 10 -- जरीडीह बाजार। शुक्रवार को जरीडीह अब्दुल हमीद चौक के समीप सीपीएम बेरमो लोकल कमेटी द्वारा अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पुतला दहन किया गया। इससे पूर्व पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने ट्रैकर स्टैंड से जुलूस निकाला और अब्दुल हमीद चौक तक पहुंचे और डोनाल्ड ट्रंप मुर्दाबाद, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप होश में आओ, वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरी और उनकी पत्नी के साथ बिना शर्त रिहा करो, डोनाल्ड ट्रंप तुम्हारी तानाशाही नहीं चलेगी आदि नारे नारे लगाए। इसके बाद ट्रंप का पुतला दहन किया गया। वक्ताओं ने कहा कि अमेरिका लगातार तानाशाही रवैया अपनाकर सारे विश्व को युद्ध में झोंकना चाह रही है। कहा कि लगातार अमेरिका द्वारा इस तरह की कार्रवाई से पूरे विश्व के देशों में उथल-पुथल की स्थिति है। विश्व की अर्थव्यवस्था चरमरा...