जहानाबाद, जून 7 -- जहानाबाद, नगर संवाददाता सीपीएम की ओर से राज्यस्तरीय प्रतिरोध मार्च के तहत स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे का पुतला दहन किया गया। कारगिल चौक पर पुतला दहन करने के पहले अम्बेडकर चौक से कारगिल चौक तक जुलूस निकाला गया। मौके पर नेताओं ने कहा कि मुजफ्फरपुर में नाबालिक दलित लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना के बाद पटना पीएमसीएच में सही इलाज और उचित देख रेख के अभाव में बच्ची की मृत्यु हो गई। इसके लिए जिम्मेवार स्वास्थ्य मंत्री इस्तीफा दें। पुतला दहन का नेतृत्व जिला मंत्री जगदीश प्रसाद, रामप्रसाद पासवान, दिनेश कुमार, रामानंद सागर, सुजीत कुमार, बैजनाथ साव, जनार्दन सिंह, मुखिया मांझी, मोहि मांझी आदि कर रहे थे। फोटो- 07 जून जेहाना- 11 कैप्शन- शहर स्थित अंबेडकरचौक पर स्वास्थ्य मंत्री का पुतला फूंकते सीपीएम नेता व कार्यकर्ता।

हिंदी हि...