प्रयागराज, जून 14 -- प्रयागराज। नुरुल्लाह रोड स्थित मुस्तफा कॉम्प्लेक्स में 12 जून को आग लगने पर फायर बिग्रेड के जवान आग बुझाने पहुंचे थे। आग पर काबू पाने के बाद फायरमैन फूलचंद्र यादव हीट स्ट्रोक के कारण बेहोश होकर गिए पड़े। उस समय वहां पर मौजूद प्रिम रोज संस्थान के प्रमुख फरहान आलम ने तत्काल फूलचंद्र को सीपीआर देकर उनकी जान बचाई। सीपीआर से आराम मिलने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। फरहान के प्रयास को सीएफओ डॉ. राजीव कुमार पांडेय ने सहारा। फहरान इससे पहले महाकुम्भ में सीपीआर देकर कई लोगों की जान बचा चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...