मथुरा, नवम्बर 4 -- मथुरा। भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी की मथुरा शाखा द्वारा मंगलवार को श्री कृष्ण चंद्र गांधी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में सीपीआर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के 500 से अधिक छात्रों के साथ शिक्षकों और स्टाफ ने भी भाग लिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन संस्था के जनपद सचिव अमृत लाल खंडेलवाल के मार्गदर्शन में हुआ। रेड क्रॉस सोसाइटी की सीपीआर कार्यक्रम संयोजक डॉ. विनीता गुप्ता ने विद्यालय के छात्रों को रेड क्रॉस और हार्ट अटैक की स्थिति में सीपीआर की आवश्यकता के बारे में बताया। सीएमओ कार्यालय के चिकित्सा अधिकारी डॉ. रोहताश मीणा ने सीपीआर तकनीक का प्रदर्शन करते हुए बताया कि यह ऐसा तरीका है जिसमें बिना किसी उपकरण के दम तोड़ते व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है। रेड क्रॉस जिला संयोजक शिवकुमार और प्र...