जमशेदपुर, दिसम्बर 31 -- भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) ने अपनी स्थापना के 100 वर्ष पूरे कर लिए हैं। इस अवसर पर पार्टी की गोविंदपुर शाखा के द्वारा समारोह का आयोजन पार्टी कार्यालय में बुधवार को झंडोत्तोलन के साथ किया गया।सीपीआई की स्थापना वर्ष 1925 हुई थी। इस ऐतिहासिक अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ साथी आरएस राय ने पार्टी का झंडा फहराया। इस अवसर पर गोविंदपुर शाखा के सदस्य कार्यकर्ताओं, समर्थकों क्षेत्र के आम जनता ने भाग लिया।कार्यक्रम की शुरुआत में पार्टी के लाल झंडे को फहराने के साथ इंकलाब जिंदाबाद और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिंदाबाद के नारे लगे। झंडोत्तोलन के पश्चात पार्टी के शहीदों और आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई, जिन्होंने देश की आज़ादी, मजदूरों, किसानों और वंचित वर्गों के अधिकारों के लिए अपना जीवन समर्पित किया।इस अवसर पर आयो...