गाजीपुर, जनवरी 14 -- गाजीपुर। कासिमाबाद थाना क्षेत्र के बेलसड़ी-गेहूंड़ी गांव के बीच देई माता मंदिर के पास गोली मारकर की गई दीपक राजभर की मौत के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में तीन गोली मारने की पुष्टि हुई। हत्यारों ने दो गोली सीने में तो एक गोली सिर में मारी थी। पीएम के दौरान डॉक्टरों को दो गोली मिल गई लेकिन तीसरी बाहर निकल गई थी। पीएम होने के बाद दीपक का अंतिम संस्कार सोमवार की देर रात को गाजीपुर श्मशान घाट पर कर दिया गया। इस दौरान पूर्व विधायक कालीचरण राजभर भी मौजूद रहे। बता दें कि रविवार की देर शाम दीपक राजभर को फोन कर सिंगेरा चट्टी पर बुलाया गया। जहां पर अंडे, बियर तथा खाने-पीने की सामान खरीदा गया। इसके बाद रास्ते में गेहूंडी तथा बेलसंडी के बीच एक सुनसान जगह पर दीपक के सिर तथा छाती में गोली मारकर हत्या कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस न...