नई दिल्ली, अगस्त 27 -- भारत में हार्ट अटैक के केस बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। जाहिर है लोगों में इसे ले कर चिंता भी है और थोड़ा डर भी। अब अक्सर हार्ट अटैक की शुरुआत सीने में तेज दर्द के साथ होती है। कई बार दर्द इतना भयानक होता है कि ऐसा लगता है मानों हार्ट अटैक तो नहीं आने वाला। लेकिन चेस्ट पेन कई बार नॉर्मल भी होता है और उसके पीछे हार्ट अटैक के अलावा कोई दूसरा कारण छिपा हो सकता है। डॉक्टर विशाखा ने एक वीडियो पोस्ट के जरिए ऐसी स्थितियों के बारे में बताया है, जब सीने में दर्द हार्ट अटैक की वजह से नहीं होता। अगर आप भी अक्सर सीने में उठते दर्द से डर जाते हैं या उसे ले कर कन्फ्यूज हैं, तो आपको ये जरूर जाना चाहिए।खाना खाने के बाद उठे सीने में दर्द डॉक्टर विशाखा कहती हैं कि अगर खाना खाने के बाद आपके सीने में दर्द उठा रहा है, तो ये हार्ट अटैक का ल...