पिथौरागढ़, जनवरी 10 -- पिथौरागढ़। नगर निगम सभागार में सीनियर सिटीजन वैलफेयर सोसायटी की बैठक कल होगी। शनिवार को सोसायटी के अध्यक्ष दया नन्द भट्ट ने बताया 12 जनवरी को बैठक का आयोजन सुबह 11 बजे से किया जाएगा। भट्ट ने बताया प्रथम सत्र की कार्यकारिणी में कार्यकाल के क्रियाकलापों की आख्या व कोष की स्थिति सदन में प्रस्तुत की जाएगी। द्वितीय सत्र में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष व तीन कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव कराया जायेगा। बताया इस दौरान चुनाव अधिकारी के तौर पर सेवानिवृत्त वन क्षेत्राधिकारी चारू चन्द्र जोशी रहेंगे। अध्यक्ष भट्ट ने सभी सदस्यों से कार्यक्रम में बैठक में अपील होने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...