मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 31 -- मुजफ्फरपुर। रेड क्रॉस के सभागार में बुधवार को प्रगतिशील सीनियर सिटीजन्स के अध्यक्ष उदय शंकर प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में प्रगतिशील सीनियर सिटीजन्स के कार्यकारी अध्यक्ष विजय शंकर मेहरोत्रा के आकस्मिक निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। उदय शंकर प्रसाद सिंह ने कहा कि स्व. मेहरोत्रा सभी के प्रति सम्मान, प्रेम और अपनत्व की भावना रखते थे। उप महामंत्री हरिराम मिश्रा ने कहा कि विजय शंकर मेहरोत्रा जैसे प्रेमी अब इस शहर में नहीं रहने से उनका पद के बिना भी वे काफी लोकप्रिय एवं सामाजिक कार्यों में उनकी उपस्थिति खटकती रहेगी। मौके पर विजेन्द्र प्रसाद सिंह, संजय कुमार, मुकेश कुमार, जेसीझा, विशुनदेव प्रसाद सिंह, विरेन्द्र प्रसाद सिंह एवं अन्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...