लखीमपुरखीरी, जनवरी 23 -- पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू और गोला टूरिज्म के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित छोटी काशी पतंग महोत्सव 2.0 का उत्साहपूर्ण माहौल में समापन हुआ। महोत्सव का उद्देश्य चाइनीज मांझे के खिलाफ जागरूकता था। समापन समारोह के मुख्य अतिथि एबीवीपी अवध प्रांत मंत्री अर्पण कुशवाहा और विशिष्ट अतिथि अंजुमन इदरीसी के सदर जमाल अहमद इदरीसी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक अमन गिरि ने की। इस अवसर पर गुरु हरिकिशन डिग्री कालेज के प्राचार्य डॉ. निर्मल सिंह मौजूद थे। अतिथियों द्वारा जूनियर एवं सीनियर वर्ग के विजेताओं को नगद पुरस्कार एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...